कोटद्वार। कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर सिद्धबली-स्नेह के बीच सड़क के दोनों छोर पर उगी झाड़िया राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है. सड़क के दोनों छोरो पर उगी झाड़ियों के कारण सड़क पर जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है. दिसम्बर माह में श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान होने जा रहा है उस दौरान इस मोटर मार्ग अधिक आवाजाही रहती है. स्थानीय निवासियों ने मांग की श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान से पहले इस मार्ग की दोनों छोर पर उगी झाड़ियों को कटवा दी जाय. जिससे कि आवाजाही सुगम हो सके.

More Stories
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा केंद्रों में दस्तावेजों की गहनता से हो जांच पड़ताल के दिये निर्देश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बड़ी उपलब्धि : माइक्रोसर्जरी से बचाया गया डायबिटीज़ से गल रहा मरीज़ का पैर, मिला नया जीवन
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में वार्षिक खेलकूद का रंगारंग आगाज