थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं पर नगर पंचायत एवं जागो हिमालय संस्था के सहयोग से रिफ्लेक्टिव कालर लगाए गए हैं, जिससे कि पशुओं को रात्रि में वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
मंगलवार को थराली बाजार, केदारबगड, कोट डीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में नगर पंचायत थराली, पशुपालन विभाग थराली एवं जागो हिमालय लोक कल्याण समिति की ओर से आवारा घूम रहे जानवरों पर रेडियम लगे कालर लगाए गये। जागो हिमालय के निर्देशक रमेश चंद्र थपलियाल ने बताया कि रिफ्लेक्टिव कालर पशुओं को दुर्घटना से बचाने में कारगर सिद्ध होते हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने कहा कि जागो हिमालय लोक कल्याण समिति की ओर से नगर पंचायत को रिफ्लेक्टिंग कालर दिए गए है। इन पर लगे रेडियम रात को वाहनों की लाइट से चमकते हैं और वाहन चालक सावधान हो जाते हैं। जिससे पशुओ को रात को होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पशुओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिए रिफ्लेक्टिव कालर बहुत ही कारगर कदम है। दौरान पशुपालन विभाग की ओर से सेनपाल सिंह, एपी जोशी,नगर पंचायत से रजनी उनियाल, सुरेंद्र गुसाईं, विक्रम सिंह, महेश प्रकाश आदि मौजूद थे।

More Stories
सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन
वामपंथी संगठनों ने उठाई अंकिता भंडारी हत्याकांड में पारदर्शी सीबीआई जांच की मांग
विरोध प्रदर्शन : अंकिता मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे