कोटद्वार : कोटद्वार वासियों को जल्द ही आवारा कुत्तों की समस्या से निजात मिलने वाली है। नगर निगम के अनुरोध पर राजस्व विभाग की ओर से स्वान यानी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण के लिए उत्तरी झंडीचौड़ में भूमि चयनित कर ली गई है। नगर निगम की ओर से इस सेंटर के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कार्यदायी संस्था को अधिकृत किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। कोटद्वार में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि दिनभर गली मोहल्लों में आवारा कुत्ते घूमते रहते है जो कई बार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर राजस्व विभाग की ओर से हल्दूखाता पट्टी के उत्तरी झंडीचौड़ में खाता खतौनी संख्या 118 के खेत संख्या 106 क में 0.0823 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बड़ी उपलब्धि : माइक्रोसर्जरी से बचाया गया डायबिटीज़ से गल रहा मरीज़ का पैर, मिला नया जीवन
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में वार्षिक खेलकूद का रंगारंग आगाज
चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स टीम ने प्रादेशिक समागम में हासिल किया द्वितीय स्थान, प्राचार्य ने किया सम्मान