13 November 2025

पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसवाखेडी में हुई लाखों रूपये के सामान की चोरी

मंगलौर : कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसवाखेडी में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरो ने खडकी तोड़कर विद्यालय का लाखों रूपये का सामान चोरी कर लिया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसवाखेडी से अज्ञात चोरो द्वारा खिड़की तोड़कर एलईडी टीवी, लैपटॉप, इनवर्टर एवं बैटरी को चोरी कर लिया हैं. जिसकी सूचना प्राध्यापक द्वारा कोतवाली मंगलौर को सूचना दी गई कि 16 दिसम्बर 2024 को सुबह देखा कि विद्यालय की खडकी तोड़कर विद्यालय के कार्यालय में रखे सामान को चोरी कर लिया गया हैं. जिसके उपरांत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी हैं. आपको बताते चले कि इससे पहले भी विद्यालय के बराबर में बने उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी में चोरो ने दो बार चोरी की हैं. जिसका अभी तक कोई खुलासा नही हुआ हैं.

 

You may have missed