हरिद्वार : बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम सुशील कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि अभी जनपद हरिद्वार डैशबोर्ड में पिछले माह की रिपोर्ट के अनुसार चौथे पायदान पर है जिसे हमे ऊपर ले कर जाना है यह ध्यान रखना होगा, जिन विभागों की बीस सू़त्रीय कार्यक्रम की प्रगति डैशबोर्ड पर सी एवं डी आ रहा हैं, आगामी बैठक में दिया गया लक्ष्य दिए गए समय सीमा में पूर्ण करें।
परियोजना निदेशक के एन तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर ही डैशबोर्ड तैयार किया गया है जिस पर किसी भी जनपद की प्रगति रिपोर्ट देख सकते हैं आपकी स्कीम क्या परफार्मेंस कर रही है किस स्टेज पर है वह इसको देखते रहते है और संज्ञान भी लेते रहते हैं किस जनपद का परफार्मेंस कहॉ जा रहा है उसी के हिसाब से वो एक्शन लेते हैं सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसी रिपोर्ट के आधार पर आने वाले समय में जिलाधिकरी की तरफ से रिव्यू होगा यदि आप की ऑनलाईन प्रोग्रेस सही होगी जो आपका सूची प्रकाशन का कार्य है उसको 03 दिन के अंदर पूर्ण करें, जो भी प्रोगेस दिखा रहे है और सूची प्रकाशित नहीं हो रही है तो कहीं कुछ कमी है उसको पूर्ण कर लें, निदेशक महोदय ने सभी को सिस्टमेटिक तरीके से कार्य सौपा है यदि कोई परेशानी आ रही है तो डीएसटीओ कार्यालय से मदद ले सकता है, या फिर स्टेट लेबल पर सहायता ले सकता है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत रैंकिग मदें 138 है जिसमें से उपलब्धि 81.88 जनपद 2 मदों में डी श्रेणी, 4 मद मे सी श्रेणी तथा 9 मदों में बी श्रेणी में है, जबकि अन्य मदों में ए श्रेणी में है। बैठक में संयुक्त निदेशक टी एस अन्ना, चीफ कार्टाेग्राफर जेसी चंदोला, 20सूत्रीय निदेशालय डीएसटीओ सुरेश गोयल, संयुक्त सांख्यिकी अधिकारी अरविंद सैनी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नवीन चौहान, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य