22 December 2024

अग्नि से बचाव एवं फायर सम्बन्धी उपकरणों की दी जानकारी

कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा फायर सर्विस पौड़ी को स्कूल, कॉलेजों, इंडस्ट्री, अस्पताल आदि में जाकर बच्चों व कर्मचारियों को अग्नि से बचाव एवं फायर सम्बन्धी उपकरणों की जानकारी देने के निर्देशों के क्रम में शनिवार देर शाम को अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार रमेश चन्द्र के नेतृत्व में यूनिट द्वारा गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज पदमपुर में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान कृत्रिम आग लगाकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। टीम द्वारा कॉलेज में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, सिक्योरिटी गार्ड व समस्त अध्यापको को आपातकाल की स्थिति में बचाव के गुर सिखाये गये। साथ ही अग्नि सुरक्षा उपकरणों एवं अग्नि से बचाव के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी गयी। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकाल की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्यप्रणाली अपनाकर जान माल की सुरक्षा प्रदान करना है। वहीं कालेज प्राचार्य डॉ गिरीश उनियाल ने अग्निशमन विभाग की पहल का स्वागत किया।

You may have missed