कोटद्वार : आर्य समाज द्वारा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “भारतीय शिक्षा और स्वतंत्रता में स्वामी श्रद्धानन्द का योगदान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने आगरा से स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की थी और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने देश सेवा, त्याग व दृढ संकल्प से यह प्रमाणित कर दिखाया कि मानव जन्म से नहीं, बल्कि कर्मों से महान बनता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग