उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन मे नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में कल की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मनेरी, मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान सैंज गांव, जखोल रोड से अनुप रावत पुत्र बचन सिहं रावत निवासी ग्राम हूर्री भटवाडी उत्तरकाशी उर्म 30 वर्ष को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गयी। (जिसकी कीमत लगभग 2.20 लाख तकरीबन) युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को आसपास गांव से खरीदकर अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक मे था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
- उ0नि0 उमेश नेगी
- हे0कानि0 सोवेन्द्र पाल
- हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत
- कानि0 दीपक नेगी
- कानि0 दिनेश तोमर
- होमगार्ड रविन्द्र सिंह
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की