12 November 2025

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन देहरादून पर गाली-गलौज एवं मारपीट के लिए उतारू व्यक्ति को किया गिरफ्तार

देहरादून : रेलवे स्टेशन देहरादून पर मारपीट पर उतारू व्यक्ति को जीआरपी ने हिरासत में लिया । आज 25 दिसम्बर 2024 को अभियुक्त राजू सहनी पुत्र छोटन सहनी निवासी- वार्ड नं. – 09 गाँव परशुरामपुर थाना- राजपरसोनी जित्ता सीतामणी, बिहार उम्र- 23 वर्ष जोकि रेलवे स्टेशन देहरादून के मुख्य गेट पर आते-जाते महिला/ पुरुष यात्रियों को परेशान कर रहा था, गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो रहा था। ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों द्वारा काफी समझाया गया परंतु उक्त व्यक्ति नहीं माना और आमदा फसाद रहते हुए उत्तेजित हो गया।जिस कारण किसी संगीन वारदात होने की संभावना की दृष्टिगत उक्त व्यक्ति को निवारक कार्यवाही के तहत संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए अंतर्गत धारा- 170 बीएनएनएस मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला, जीआरपी देहरादून 
  2. हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, जीआरपी देहरादून 
  3. हेड कांस्टेबल अर्जुन पुंडीर, जीआरपी देहरादून
  4. कांस्टेबल श्याम कुमार, आरपीएफ पोस्ट देहरादून
 
 

You may have missed