सहायक अभियंता ने दिया आश्वासन, तीन दिन में सड़क को दुरस्त कर वाण गांव पहुंचेगी बस
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग पर झाजली में बने वैली ब्रिज के पास चट्टान पर आवागमन के समय बस टकरा रही है जिसको लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने ललोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक ज्ञापन सौंप कर चट्टान को तोडने की मांग की। जिस पर सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा ने थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग झाजली में चट्टान को काट कर तीन दिन में नंदा देवी एक्सप्रेस को वाण गांव पहुंचाने का आश्वासन वाण गांव से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को दिया है। थराली-देवाल-वाण सड़क के किलोमीटर 39 में झाजली में बने वैली ब्रिज के पास चट्टान पर बस टकरा रही। जिस कारण जुलाई माह से वाण गांव मे बस नहीं जा पा रही है। वाण गांव का एक प्रतिनिधि मंडल थराली सहायता अभियंता लोनिवि थराली से मिला और समस्या को बताया। ग्रामीणों का कहना है पिछले छह माह से बस वाण गांव नहीं आ रही है। लोगों को टैक्सी में आवाजाही कर रहे जो महंगा पड़ रहा है।
सहायक अभियंता ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना और कहा कि साइड पर रौक ब्रेकर भेज कर चट्टान को तीन दिन में कटवा कर बस के लिए रोड खोल दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली, कृष्णा बिष्ट, वख्तावर सिंह, भरत सिंह, गोपाल सिंह, रघुवीर सिंह, रणजीत सिंह, खिलाफ सिंह दानू आदि मौजूद थे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित