देहरादून। पहले लोकसभा चुनाव, फिर केदारनाथ उपचुनाव और अब निकाय चुनावों में भाजपा की कांग्रेस को पटखनी देने की पूरी तैयारी है। प्रत्याशी घोषित करने में ही भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है। मेयर प्रत्याशी हो या पालिका या फिर नगर पंचायत, सभी निकायों में उम्मीदवारों की घोषणा में अभी तक भाजपा आगे रही है।
प्रदेश में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें हैं। नगर निगम प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा छह नगर निगमों हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर में अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जबकि कांग्रेस मात्र तीन नगर निगमों हल्द्वानी, श्रीनगर और काशीपुर में ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पाई है। नगरपालिकाओं में 42 पालिकाओं के लिए भाजपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि कांग्रेस 18 प्रत्याशियों की ही घोषणा कर पाई है। नगर पंचायतों के प्रत्याशी तय करने में भी भाजपा आगे रही है। नगर पंचायतों में भाजपा के 41 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं, जबकि कांग्रेस 30 ही प्रत्याशी तय कर पाई है।
भाजपा हाईकमान निकाय चुनावों में फतह पाने के लिए कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता। पार्टी ने जहां संगठन के स्तर से मजबूत प्रबंधन और कुशल रणनीति बनाई है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरगामी फैसलों और कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के सामने रखते हुए पार्टी जनसमर्थन जुटा रही है। धामी शासनकाल में निकायों की माली हालत सुधारने के साथ ही निकायों की ओर से आम जनता को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने पर खास फोकस किया गया है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा