सतपुली । विकास खंड पोखड़ा के अंतर्गत पट्टी कोलागढ़ निवासी सोना बडोला पुत्री प्रभुशरण बडोला, ग्राम जजेडी का उत्तराखंड अंडर 19 महिला क्रिकेट में चयन होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।सोना बडोला के पिता राप्रावि पैठोलगांव पोखड़ा मे सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l
ज्ञात हो इससे पूर्व सोना बडोला 2022 में उत्तराखंड अंडर 16 महिला क्रिकेट तथा 2024 में उत्तराखंड महिला क्रिकेट मसूरी टीम का हिस्सा रह चुकी है । बता दें कि 1 जनवरी को सोना बडोला एक दिवसीय मैच के लिए बैंगलुरु के लिए रवाना हो गई है जहां 4 जनवरी को मुंबई के साथ पहला मैच खेला जाएगा तथा अन्य लीग मैच बिहार, त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के साथ खेला जाएगा । उत्तराखंड अंडर 19 महिला क्रिकेट में सोना बडोला का चयन होने से क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

More Stories
लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात पर फायरिंग, दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन घायल
डीएम गौरव कुमार ने ली जिला स्तरीय ’’नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’’ समिति की बैठक
जन-जन के द्वार पहुँची सरकार, बहुउद्देशीय शिविर बने ग्रामीणों की बड़ी राहत, कोटि कनासर में 1318 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ