गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर शनिवार की देर सांय को कुंजो मेंकोट में एक कार के खाई में गिरने से कार में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना चमोली से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल को घटना स्थल से रेश्क्यू कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भती किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार वाहन बेलेनो कार संख्या यूके 11टीए 3143 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। कुजों मैकोट के समीप कार के अनियंत्रित होने से कार खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार दो व्यक्ति में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। मृतक में कुजों मैकोट निवासी 39 वर्षीय जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह तथा घायलों में इसी गांव का 36 वर्षीय अखिलेश झिक्वाण पुत्र सुरेन्द्र सिंह शामिल है। घायल को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य