गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर शनिवार की देर सांय को कुंजो मेंकोट में एक कार के खाई में गिरने से कार में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना चमोली से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल को घटना स्थल से रेश्क्यू कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भती किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार वाहन बेलेनो कार संख्या यूके 11टीए 3143 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। कुजों मैकोट के समीप कार के अनियंत्रित होने से कार खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार दो व्यक्ति में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। मृतक में कुजों मैकोट निवासी 39 वर्षीय जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह तथा घायलों में इसी गांव का 36 वर्षीय अखिलेश झिक्वाण पुत्र सुरेन्द्र सिंह शामिल है। घायल को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चलाया जन जागरूकता अभियान, छात्र – छात्राओं ने रैली निकालकर किया आमजन को जागरूक
38वें राष्ट्रीय खेल : 8वें दिन पदक तालिका में शीर्ष पर कर्नाटक
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश