14 March 2025

देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की मेहंदीपुर बालाजी आश्रम के कमरे में मौत

मेंहदीपुर : देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की आश्रम के कमरे में मौत हो गई। चारों एक ही कमरे में रुके हुए थे। परिवार के चारों लोग राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी मेंदर्शनों के लिए गए हुए थे। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा व बेटी शामिल हैं। मृतकों के शव बालाजी धाम के पास एक धर्मशाला के कमरे में पड़े मिले।

राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है। साथ ही एक शक जहर खुरानी गिरोह पर भी जा रहा है। घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है। राजस्थान पुलिस की ओर से शवों की पहचान होने के बाद मंगलवार को घटना के संबंध में देहरादून पुलिस को इत्तला दी गई है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर के बांगखाला चकतुनवाला के सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्री नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के रूप में हुई है। परिवार देहरादून से चार दिन पहले मेहंदीपुर बाला जी के दर्शनों के लिए निकला था।

बताया जा रहा है कि मेंहदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में कर्मचारी सफाई करने पहुंचा था। उसने देखा कि कमरे में दो लोग अचेत अवस्था में बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों को बुलाया तो उन्होंने सभी को मृत घोषित कर दिया। कुछ के मुंह से झाग निकल रहे थे। राजस्थान पुलिस इसे प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या मान रही है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नियमित कर्मचारी थे। जबकि उनके पिता एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नितिन की बहन नीलम की शादी हो चुकी है। लेकिन वह ससुराल से अलग होकर अपने मायके में ही रहती है। कमरा नितिन के नाम पर ही बुक था।

You may have missed