पौड़ी : नगर निकाय समान्य निर्वाचन-2025 में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी सात निकायों की मतगणना शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पंन हुई। मतगणना के उपरान्त सभी निर्वाचित मेयरों/अध्यक्षों, सभासदों/सदस्यों को सम्बन्धित आरओ द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये गयें। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पंन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यावाद दिया।
निकाय चुनाव में नगर निगम कोटद्वार में मेयर के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने 14231 मतों से जीत दर्ज की। जबकि नगर निगम श्रीनगर में मेयर के पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भण्डारी ने 1639 मतों से जीत दर्ज की। नगर पालिका परिषद पौड़ी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 228 मतों से जीत हासिल की। जबकि नगर पालिका परिषद दुगड्डा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शान्ति बिष्ट ने 75 मतों से जीत हासिल की।
नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने 471 मतों से जीत हासिल की। नगर पंचायत जोंक में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने 580 मतों से जीत दर्ज की जबकि नगर पंचायत थलीसैण में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरा देवी ने 27 मतों से जीत दर्ज की।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश