देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क की सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा के अन्तर्गत मरीज़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको appointment.smihospital.com पर जाकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करवाना है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9389922423 पर आप वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। 3 फरवरी 2025 से यह सेवा शुरू हो रही है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी ने दी।
डाॅ गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि लंबे समय से मरीज़ काॅरपोरेट डैस्क सेवा की मांग कर रहे थे। इस सेवा के अन्र्तगत ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट, वरीयता अप्वाइंटमेंट, होम सैम्पल कलैक्शन, रेडियोलाॅजी जाॅचों के वरीयता अप्वाइंटमेंट व काॅरपोरेट मरीजों का प्रबन्धन किया जाएगा। मरीजों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डाॅक्टरों से परामर्श मिलेगा। अस्पताल के सामान्य ओपीडी समय के अलावा दोपहर व शाम की शिफ्ट में भी डाॅक्टरों के वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करवाए जा सकते हैं। सीजीएचएस एवं ईएसआई कार्डधारक लाभार्थियों को भी अब होम सैम्पल कलेक्शन की सुविधा का लाभ मिलेगा। होम सैम्पल कलैक्शन सेवा के लिए उन्हें अस्पताल में स्वयं आकर रैफरल दिखाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
More Stories
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट
Cyber Crime : अगर आपका पासवर्ड है…123456 ऐसा तो तुरंत बदल लें, इनकी तरह लगेगी बड़ी चपत…VIDEO
सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस लायी घुटनो पर, सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध की वैधानिक कार्यवाही