देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आगाज मंगलवार, 18 फरवरी से हो गया है, राज्य विधानसभा में बजट सत्र 20 फरवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण से हुई। 19 फरवरी को अध्यादेशों पर पटल पर रखा जायेगा। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे।
अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सत्र अवधि बढ़ाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। इस बीच राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और मध्याह्न तीन बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया। इसी के साथ सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
More Stories
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक – सीएम धामी
विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में उत्तराखंड के फायरफाइटर्स ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीते 9 पदक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – “राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय”