कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगामी 23 फरवरी, रविवार को किया जायेगा । क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल बंसल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 23 फरवरी, रविवार को स्थान रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढ़ांक में समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सको के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा । जिसमें ह्रदयरोग, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन व नेत्र रोग सम्बन्धित बीमारियो की जांच की जायेगी । शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी डॉक्टर परामर्श पर व बीएमडी टेस्ट की जांच की जाएगी । शिविर के संयोजक विजय माहेश्वरी सीनियर को बनाया गया । उन्होने नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर शिविर का लाभ उठाये ।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन