उत्तरकाशी (मोरी): मोरी ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात निशु कुमार ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, वह पहले भी तीन-चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। निशु कुमार मूल रूप से हरिद्वार जिले के मंगलौर के कुमराड़ा गांव के निवासी थे और वर्तमान में मोरी ब्लॉक में तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका शव उनके किराए के आवास में पाया गया। आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोरी चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
ग्राम विकास अधिकारी के इस कदम से उनके सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए उनके परिवार और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारी के पहले भी आत्महत्या का प्रयास करने की बात सामने आने के बाद मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात सामने आई है।
(आगे की जांच जारी है…)
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त