डीएम ने आपदा संभावित क्षेत्रों में शीघ्र रिवर ड्रेजिंग करवाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद रिवर ड्रेजिंग कार्यों की ली समीक्षा बैठक
गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को चमोली में रिवर ड्रेजिंग कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान चमोली जनपद में रिवर ड्रेजिंग के लिए चयनित स्थानों को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए आदेश।
जिलाधिकारी ने बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को आपदा का प्रभाव कम करने के लिये आपदा संभावित क्षेत्रों में रिवर ड्रेजिंग की आवश्यकता वाले स्थल चयनित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चयनित आपदा संभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र रिवर ड्रेजिंग कार्य करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के साथ कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने रिवर ड्रेजिंग समीक्षा बैठक को आगामी गुरुवार को पुनः आयोजित करने और सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए।
बैठक में खनन अधिकारी अकिंत चंद ने बताया कि चमोली जनपद में कुल 21 स्थान रिवर ड्रेजिंग के लिए चयनित किए गए है। जिनसे एक करोड़ से अधिक के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है। उन्होंने बताया कि चमोली तहसील के अन्तर्गत जहां छह स्थान रिवर ड्रेजिंग के लिए चयनित किए गए हैं, वहीं नंदानगर में एक, जोशीमठ चार, थराली में छह, कर्णप्रयाग में दो और नंदप्रयाग में दो स्थान चिह्नित किए गए है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खनन अधिकारी अंकित चंद, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की