देहरादून : भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार सुबह 9:24 बजे जारी इस अलर्ट में अगले तीन घंटों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने भारी बारिश के लिए “WATCH” स्तर की चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
भारी बर्फबारी का अलर्ट
इसके अलावा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र के लिए “ALERT” स्तर की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। संबंधित विभागों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ