कोटद्वार । मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार के संयोजक सुनील बहुखंडी ने सेना की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 1958 में आमपड़ाव स्थित सेना की 7.55 एकड़ भूमि में 2.08 एकड़ भूमि नगर पालिका ने लीज पर ली थी। वर्ष 1977 के बाद इस भूमि के लीज का नवीनीकरण नहीं किया गया। कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने लीज की भूमि में से 0.58 एकड़ भूमि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 नगर क्षेत्र को दे दी। अवशेष भूमि सेना को वापस लौटाने के बजाय नजूल भूमि बनाकर खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया गया। कहा कि वर्तमान में सेना की करीब 1.5 एकड़ भूमि पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिससे आर्मी कैंप की सुरक्षा भी संवेदनशील बनी हुई है। ज्ञापन में उन्होंने सेना की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और शासकीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्व सैनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ