12 March 2025

पोखरी में पेयजल के बढ़ते बिलों को लेकर व्यापार संघ ने जताया आक्रोश

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में बढ़ते हुए पेयजल बिलों को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए मंगलवार को तहसील प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा तथा चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल बिलों में कटौती नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और एडवोकेट श्रवण सती ने कहा कि पोखरी नगर क्षेत्र में लगातार पेयजल किल्लत बनी हुई है। उसके बावजूद बिलों में बेहताशा वृद्धि हो रही है जिससे व्यापारियों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी आर्थिक हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द पेयजल के बिलों को कम नहीं किया गया 15 मार्च के बाद पोखरी में जल संस्था के विरुद्ध आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर यशवंत सिंह, दीपक सिंह, महिधर पन्त, संतोष चौधरी आदि मौजूद थे।