गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक लखपत बुटोला ने बुधवार को दशोली ब्लाक के बछेर, गांधीनगर, किलोंडी, रोपा मल्ला, रोपा तल्ला, टेड़ा खन्साल, सितौड़ा तथा सोनला गांवों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
बुधवार को विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से साथ बैठक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सत्ता में बैठे लोग पहाड़ की पीढ़ा को नहीं समझ पा रहे है जिसका नतीजा यह है कि उनके नेता अपने बड़बोलेपन के कारण पहाडवासियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने का कार्य कर रहे है। लेकिन पहाड़ की जनता इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगी और आने वाले समय में इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, पैदल रास्ते, खेल, खेती सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी की समस्या भी विधायक के सामने रखी। इसके उचित समाधान का भरोसा विधायक ने ग्रामीणों को दिया। इस मौके पर आनंद सिंह पंवार, महिपाल सिंह रावत, हर्षवर्धन नेगी, महावीर रौतेला, भगत कनियाल, नरेन्द्र सजवाण आदि मौजूद थे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश