हरिद्वार : होली पर्व को ध्यान में रखते हुये तथा आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार, अपर आयुक्त ताजबर सिंह एवं जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार संयुक्त आयुक्त, डॉ. आरके सिंह एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी के संयुक्त नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन एवं योगेन्द्र पाण्डेय के साथ गुप्त सूचना के आधार पर लक्सर क्षेत्र में ग्राम दुर्गागढ़ स्थित पनीर एवं घी निर्माण इकाई माधवी मिल्क प्रोडक्टस एवं आदर्श नगर रूडकी स्थित गुरू नानक डेरी पर छापेमार कार्यवाही की गयी।
पनीर एवं घी निर्माण इकाई माधवी मिल्क प्रोडक्टस पर घी, पनीर एवं क्रीम का निर्माण करते हुये पाया, मौके पर 02 खाद्य नमूनें- खुला पनीर एवं देशी घी निर्माण में प्रयुक्त खुली क्रीम लिये गये, तथा निर्माण स्थल पर पानी निकासी की नालियां खुली पायी गयी, निर्मित खाद्य पदार्थों का निर्माण स्थल पर स्थित लैब में परीक्षण नहीं किया जाना पाया गया जिसके कारण निर्माता कम्पनी को नॉटिस जारी किया गया। आदर्श नगर रूडकी स्थित गुरूनानक डेयरी पर कार्यवाही के दौरान मालिक जगपाल सिंह उर्फ बन्टी मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनका कर्मचारी शिवा मिला जिसने बताया कि उक्त पनीर मेरठ से आता है।
डीप फ्रीजर में विक्रय हेतु लगभग 60 किलोग्राम पनीर तथा एक गन्दे प्लास्टिक के कटटे में लगभग 20 किलोग्राम पनीर (कुल 80 किलोग्राम पनीर) संग्रहित पाया गया जोकि बेहद अस्वास्थ्यकर स्थितियों में डीप फ्रीजर में रखा गया था तथा जिसमे से बदबू आ रही थी जिस कारण उक्त पनीर को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नगर निगम रूडकी के सालियर डंपिंग ग्राउण्ड पर नगर निगम रूडकी के सहयोग से गड्ढे में दबवाकर नष्ट कराया गया। मौके पर फूड लाईसेन्स की कॉपी, पनीर का कय इनवाइस एवं विकय इनवाईस रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ। गुरुनानक डेयरी को अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में पनीर का संग्रह एवं विक्रय करने तथा फूड लाईसेन्स एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत ना करने के कारण नोटिस जारी किया गया है।
More Stories
वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस गीता सिंह को डॉ. अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित
श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत, पुष्प वर्षा व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में पैदल संगत का भव्य स्वागत
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व