देहरादून : होली से ठीक पहले राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राजपुर थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
रात के वक्त साईं मंदिर के पास सड़क किनारे चार मजदूर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। यही नहीं, सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग भी इस बेकाबू कार की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
दो स्कूटी सवार भी चपेट में
इसी दौरान एक अन्य अज्ञात वाहन ने दो स्कूटी सवारों को भी टक्कर मार दी, जिससे वे भी घायल हो गए।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश