देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में मंगलवार को होली मिलन समारोह वायब्रेंटिका धूमधाम के साथ मनाया गया। हाई वोल्टेज सोउंड पर सभी डीन, फेकल्टी टीचिंग व नाॅन टीचिंग स्टाफ ने जमकर डांस किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दीं। बुधवार को वायब्रंटिका-2025 का शुभारंभ कुलपति (प्रो.) डाॅ कुमुद सकलानी ने किया। कुलपति ने सभी डीन फेकल्टी सदस्यों, स्टाफ टीचिंग नाॅन टींचिग को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रसीडेंट के सलाहकर डाॅ जे.पी. पचैरी, कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने फूलों की होली से कार्यक्रम का आगाज कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके बाद गीत संगीत का दौर शुरू हुआ। गढ़वाली, कुमाऊंनी, हरियाणवी राजस्थानी गीतों की सुरलहरियों का सबने जमकर लुत्फ उठाया और जमकर डांस किया। एसजीआरआरयू के प्रांगण में गीत संगीत की बयार देर शाम तक बही।


More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत