14 March 2025

वन निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

 
कोटद्वार । उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संघ की प्रांतीय व प्रभागीय कमेटी के सदस्यों ने निगम के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस संबध में गुरूवार को कमेटी सदस्यों ने निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को उनके कोटद्वार स्थित आवास पर जाकर मांग पत्र सौंपा। सदस्यों ने विधायक को अवगत कराया कि निगम कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। किसी प्रभाग में कार्य की अधिकता है तो कहीं कार्मिकों का अभाव है। इस कारण कर्मचारियों को मानसिक पीड़ा से जूझना पड़ रहा है। इस पर विधान सभा अध्यक्ष ने संघ की मांगों पर सहमति जताई और मांगों का त्वरित गति से समाधान करने का भरोसा दिया। मांग पत्र सौंपने वालों में निगम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी एम कन्याल, क्षेत्रीय मंत्री रवींद्र चौहान, प्रभागीय अध्यक्ष नेहा बड़थ्वाल और राहुल वेदवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।