कोटद्वार । बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन प्रबंधन की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए स्पोर्टस यूटिलिटी काम्प्लैक्स बनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में शनिवार को बलूनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआरआरसी लैंसडौन के ब्रिगेडयर विनोद सिंह नेगी, गढ़वाली लोक गायक रोहित चौहान और बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के पदाधिकारियों ने भूमि पूजन कर किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन एक ओर जहां छात्रों को उच्च स्तर का ज्ञान प्रदान करने के साथ ही उनको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा है वहीं ग्रुप की ओर से स्पोर्टस काम्लैक्स निर्माण का निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है। इससे भविष्य के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। तत्पश्चात लोकगायक रोहित चौहान, अंजलि खरे व अमित खरे ने गढ़वाली गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया । मौके पर स्कूल की ओर से खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज