कोटद्वार । ऑपरेशन मिलाप को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एएचटीयू प्रभारी को जनपद के गुमशुदाओं के साथ साथ अन्य गुम हुए व्यक्तियों की तलाश करते हुए सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में रविवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पास में पुलिस टीम को एक नाबालिग बालक लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। बच्चे से की गयी जानकारी से पता चला कि वह नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह गलती से गलत गाडी मे बैठ कर यहा पहुंच गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बालक को बाजार चौकी कोटद्वार ले जाया गया पुलिस टीम द्वारा तत्काल नाबालिग द्वारा बताये पते के आधार पर, चौकी बरोला नोएडा से सम्पर्क कर नाबालिग के परिजन से बातचीत की गयी और नाबालिग के सकुशल कोटद्वार चौकी में होने की सूचना दी गयी। नाबालिग के परिजनों से कोटद्वार आकर बच्चे को ले जाने के लिए कहा गया जिसके पश्चात नागबालिग की माता व मामा कोटद्वार पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा सकुशल नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग की माता और मामा ने उत्तराखंड पुलिस व एएचटीयू कोटद्वार का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज