रुड़की: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज़ रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक डेंटल क्लीनिक में घुसने से भयानक हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए, लेकिन बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस चालक की तबीयत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक, बस रुड़की से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही यह मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची, चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। हालांकि, उसने हिम्मत दिखाते हुए बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वाहन संतुलन खो बैठा और एक डेंटल क्लीनिक में जा घुसा।
बड़ा हादसा टला
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ।
चश्मदीद ने क्या कहा?
डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ. संदीप सिंह ने बताया, “मैं क्लीनिक के अंदर बैठा था, तभी अचानक एक तेज़ आवाज आई। जब बाहर देखा तो मेरी क्लीनिक के बाहरी हिस्से में बस घुसी हुई थी। यह हादसा बस चालक को चक्कर आने की वजह से हुआ।”

More Stories
SGRRU में वैश्विक अनुसंधान अनुदान पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिखाई वैश्विक तस्वीर, दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित योन्सेई विश्वविद्यालय के साथ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने की राज्य में बारिश तथा बर्फबारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को 24 x 7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश