रामनगर : नैनीताल जिले के रामनगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने और बाजार जा रही एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल फेंककर जलाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, रामनगर के इंदिरा कॉलोनी में कुछ युवकों ने कल्पना वर्मा के घर के पास पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद, एक स्थानीय महिला और उसकी नाबालिग बेटी को भी निशाना बनाते हुए उन पर पेट्रोल फेंका गया। लेकिन मां-बेटी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली।
विहिप कार्यकर्ताओं में आक्रोश
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिला मंत्री सूरज चौधरी ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन परिषद इस तरह की हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की वारदात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
More Stories
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं – डीएम मयूर दीक्षित
संस्कृत शिक्षा के नव युग की ओर उत्तराखंड : श्रृंगेरी से प्रेरित शिक्षा मॉडल से होगी सांस्कृतिक पुनर्जागरण की शुरुआत
कारगिल शौर्य दिवस उत्तराखंड देव भूमि के साथ साथ वीरों के भूमि का प्रमाण देता है – ऋतु खण्डूडी भूषण