कोटद्वार । उत्तराखंड क्रांति दल की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार की तानाशाही पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार समस्याओं का समाधान करने के स्थान पर दल के नेताओं को गिरफ्तार करने पर लगी है। इस संबध में यूकेडी ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि दल निरंतर मूल निवास, बेरोजगारों को रोजगार देने और आम जन से संबधित अन्य समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी आवाज को दबाते हुए दल के कार्यकर्ताओं को साजिशन गिरफ्तार कर रही है। दल के सक्रिय नेता आशुतोष नेगी व आशीष नेगी को सरकार गिरफ्तार कर चुकी है। सरकार को उन्हें शीघ्र रिहा करना होगा। कहा कि दल सरकार की तानाशाही के आगे नहीं झुकेगा और संघर्ष जारी रखेगा। ज्ञापन में प्रदेश के राज्यपाल से उक्त बिंदुओं को लेकर सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है।

More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी