कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि अव्यवस्थाओं के चलते बेस अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। इस संबध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में गुरुवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार स्थित पौड़ी जिले के एकमात्र बड़े राजकीय अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। अस्पताल में फिजिशियन के पांच पदों की स्वीकृति के सापेक्ष एक ही डाक्टर तैनात हैं, वे भी वर्तमान में अपने घुटनों के आपरेशन के कारण अवकाश पर हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों के पद भी लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं, इसलिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस अस्पताल में दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों के मरीज भी अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन डाक्टरों की कमी के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। ज्ञापन में प्रदेश के राज्यपाल से बेस अस्पताल की दशा सुधारने के संबध में राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की गई है ।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी