कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की खैरगढ़ कक्ष संख्या 2 में लगी भीषण आग. आग लगने से लगभग 5 हेक्टयर वन भूमि जल कर राख हुई है. कोटद्वार रेंज के रेंजर बिपिन जोशी ने बताया कि फायर अलर्ट की सूचना पर तीन टोलियों में कुल 18 लोग मौके पर पहुंचे और खैरगढ़ी कक्ष संख्या 2 में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. इस घटना में लगभग पांच हेक्तियर वन भूमि जलकर राख हुई है. आग राजस्व ग्राम से रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में आई है प्रथम दृष्टा आग लगने के कारण राजस्व ग्राम में लगी आग से जल रहे पेड़ के रिज़र्व फॉरेस्ट में गिरने से आग फैली है फिलहाल आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है.

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित