यमकेश्वर/कोटद्वार/पौड़ी : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड यमकेश्वर के पाटा गांव में परिवहन विभाग की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में 06 शिकायतें दर्ज हुई। एआरटीओ कोटद्वार शशि दुबे की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। चौपाल में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने, पेयजल, मोटर मार्ग का निर्माण एवं सुधारीकरण, विद्युत विभाग से संबंधित सहित अन्य समस्याएं रखी।
चौपाल में एआरटीओ शशि दुबे ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए संबंधित विभागों को भेजी। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण हो जाने पर उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। पेयजल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या अधिक रहती है वहां टैंकरों के माध्यम से पानी भेजा जाएगा। इसके बाद एआरटीओ ने गांव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। विभागों के अधिकारियों ने कहा कि संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 15 अप्रैल 2025
चमोली जिले में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना
उत्तराखंड में रेलवे कनेक्टिविटी को नई गति, देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त