ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप सजने से पहले ही दो बहनों ने घर से फरार होकर सबको चौंका दिया। 14 अप्रैल को दोनों बहनों की शादी तय थी, लेकिन बारात आने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपने-अपने प्रेमियों के साथ भागकर सबको सकते में डाल दिया। परिजनों को जब इस फरारी की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों को संभल जिले में उनके रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने दोनों प्रेमियों को भी हिरासत में ले लिया है।
अधेड़ उम्र के दूल्हों से थी नाराज़गी
पूछताछ के दौरान दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी अधेड़ उम्र के पुरुषों से तय की गई थी, जिसे लेकर वे बेहद असंतुष्ट थीं। उन्होंने पहले भी इसका विरोध किया था, लेकिन परिवारवालों ने उनकी एक न सुनी। मजबूरी में, शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपने प्रेमियों को बुलाया और घर से भाग निकलीं।
चौंकाने वाली बात यह भी रही कि दोनों प्रेमी, लड़कियों के रिश्ते में भाई लगते हैं। लड़कियों का कहना है कि उन्होंने एक मंदिर में अपने प्रेमियों से शादी रचा ली है और अब वे उन्हीं के साथ रहना चाहती हैं।
पुलिस ने कराई मेडिकल जांच, कोर्ट में हुआ बयान
पुलिस ने दोनों बहनों की मेडिकल जांच करवाई और फिर उन्हें कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां दोनों ने इकबालिया बयान में साफ कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने प्रेमियों के साथ ही जीवन बिताना चाहती हैं।
परिजन शर्मसार, शादी टूटने से नाराज़
इस घटना से लड़कियों के परिजन काफी आहत हैं। उनका कहना है कि उन्होंने दोनों बेटियों की शादी की पूरी तैयारी कर ली थी, कार्ड तक बांटे जा चुके थे। लेकिन लगन से एक दिन पहले बेटियों की इस हरकत से पूरा परिवार शर्मसार हो गया है। परिजनों ने युवकों पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप भी लगाया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त