3 May 2025

यमुनोत्री हाईवे पर चामी और डामटा के बीच हादसा, 3 लोगों की मौत!

डामटा (उत्तरकाशी) : यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास डामटा में  एक दर्दनाक हादसा हो गया। परचून सामान से लदी पिकअप यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन मोरी की ओर जा रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

नौगांव चौकी प्रभारी एसआई राजेश कुमार ने तीनों मौतों की पुष्टि की है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर है।

You may have missed