हरिद्वार/देहरादून : देहरादून निवासी गोरखा राइफल्स (6/5 जीआर), सिलीगुड़ी में तैनात राइफलमैन समीर आले (26 वर्ष) के वीरगति प्राप्त होने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी ओर प्रदेश सरकार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी है।गौरतलब है कि राइफलमैन समीर आले सिलीगुड़ी में ड्यूटी प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता पंवार, ज़िला कृषि अधिकारी भंडारी, डीएचओ तेजपाल, डीडीओ वेदपाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित