रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम में भगदड़ फैलने की झूठी जानकारी प्रसारित कर यात्रा की छवि को धूमिल करने के प्रयास में रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
तहरीर में जिला सूचना अधिकारी एवं चारधाम यात्रा मीडिया नोडल अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि 4 मई 2025 को दो सोशल मीडिया यूज़र्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल ने इंस्टाग्राम पर ऐसी भ्रामक रीलें/वीडियो साझा कीं, जिनमें केदारनाथ धाम में भगदड़ होने का दावा किया गया। इसके अलावा, यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर भी झूठे और भ्रम फैलाने वाले बयान पोस्ट किए गए। जांच में यह सामने आया कि वीडियो श्री केदारनाथ मंदिर परिसर के उस क्षेत्र में बनाए गए, जहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस हरकत से यात्रियों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हुआ, जो कानून-व्यवस्था और लोकशांति के लिए खतरा बन सकता था। प्रशासन ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यात्रा व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित है, यात्रियों से भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील की गई है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा