24 December 2025

बद्रीनाथ धाम की अब सुरक्षा करेगी आईआरबी

श्री बद्रीनाथ धाम : बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही, यहां की सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। शीतकाल के दौरान धाम की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने अब इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।

गौरतलब है कि हर साल शीतकाल में जब श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं, तब अत्यधिक विषम परिस्थितियों और भारी बर्फबारी के बीच धाम की सुरक्षा का जिम्मा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को ही सौंपा जाता है। आईटीबीपी के जवान इस दौरान दुर्गम परिस्थितियों में भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं।

इस वर्ष, कपाट खुलने के बाद, धाम की आगे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आज यह जिम्मा आईआरबी द्वारा संभाल लिया गया। सुरक्षा हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत, आईटीबीपी की सीमाद्वार यूनिट से आए जवानों ने औपचारिक रूप से आईआरबी को चार्ज सौंपा और अब धाम की सुरक्षा का अग्रिम दायित्व आईआरबी संभालेगी।

यह हस्तांतरण प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि धाम की सुरक्षा व्यवस्था वर्ष भर चाक-चौबंद रहे। आईटीबीपी के जवानों ने शीतकाल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई और अब यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आईआरबी की होगी।