बदरीनाथ : धाम से केदारघाटी लौट रहे हिमालयन हेली कंपनी के एक हेलीकॉप्टर की मंगलवार को विजिबिलिटी कम होने के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने जैसे ही यात्रियों को लेकर उड़ान भरी, नियंत्रण में दिक्कत आने लगी। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को ऊखीमठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुरक्षित उतार दिया। करीब एक घंटे तक वहां रुकने के बाद, हेलीकॉप्टर ने शाम चार बजे दोबारा उड़ान भरी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना