बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह योजना मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं और अन्य पात्र व्यक्तियों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के उद्देश्य से बनाई गई है, और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इसका लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी आवेदनों पर संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आवेदकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने परियोजना के आवेदन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने सख्त निर्देश दिए। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर उसके माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना अधिकारी उरेडा धीरेंद्र सिंह पटवाल, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य