गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थिरपाक शहीद अजय लाल राइका में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की हुई इसमें छात्रों की गुणवत्ता शिक्षा के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जंगी रड़वाल ने छात्रों की अनुपस्थिति, यूनिफॉर्म, अनुशासन तथा गृह कार्य में सहयोग करने की अभिभावकों से अपील की। उन्होंने बताया कि इस सत्र में विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षाफल 95 और इंटरमीडिएट का 80.48 फीसद रहा। इसमें हाईस्कूल में छात्रा सुहानी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा अर्चना ने दौड़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है।
इस अवसर पर कार्यकारणी का गठन करते हुए अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी, उपाध्यक्ष सुमन देवी तथा सचिव पदेन के रूप में प्रधानाचार्य जंगी रडवाल को नामित किया गया। अभिभावक सदस्यों में बचन सिंह राणा, चन्द्रा रावत, शिक्षक में प्रवक्ता गोपाल सोनियाल, मनोज वैष्णव, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, महेन्द्र चौहान, प्रदीप कठैत, रोमेन शाह, गरिमा कन्याल, जमूना परमार, चन्दा पंचोली, राकेश चन्द्र विष्ट, जीत सिंह धनाई, कुलदीप कंडारी को बनाया गया।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना