गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के बैडाणु में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैकिंग से संबंधित जानकारी दी गई।
आरबीआई देहरादून के अग्रणी जिला अधिकारी भरत राज आनन्द समूह की महिलाओं को शिविर में बैंकिंग सुविधाएं, बचत, सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित तमाम फ्रॉड से सुरक्षित रहते हुए बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम में 35 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आरसेटी चमोली एवं उपासक चमोली की ओर से भी सहयोग दिया गया। आरबीआई की ओर से इसी कड़ी में दशोली विकास खंड के रौली ग्वाड में भी समूह की महिलाओं को बैंकिंग की जानकारी दी गई। इस मौके पर आरसेटी के निदेशक मनोहर असवाल भी मौजूद रहे।
More Stories
जनता के अफसर IAS सविन बंसल, जब सिस्टम थमे, तो जनता का सहारा बने डीएम, जिसनें आमजन के दिलों में बनाई जगह
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब