कोटद्वार : उत्तरी झण्डी चौड स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव के तहत नर्सिंग विभाग में अध्ययनरत् 18 छात्र- छात्राओं का चयन मैक्स हास्पिटल के लिए हुआ है। प्लेसमेंट सेल प्रभारी गुरजंत सिंह ने बताया कि आज आयोजित शिविर में मैक्स हास्पिटल की टीम द्वारा चयन पैनल, प्राथमिकी, समूह चर्चा तथा साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. पीएस राणा ने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय शिक्षण के साथ- साथ छात्र- छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु दृढ संकल्पित है चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव के तहत विश्वविद्यालय समय-समय पर प्रतिष्ठित संस्थानों,कम्पनियों, हास्पिटल को प्लेसमेंट ड्राइव के तहत आमंत्रित करता है। चयनित छात्र-छात्राओं आयशा, साक्षी, पारूल, सचिन, प्रीति, प्रगति, सानिया आदि ने सफल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा डॉ. के. सर्वांनंन, अरुण कुमार, मिलन रावत, साक्षी रावत, रवि राज, साक्षी नेगी, जुही, प्रगति, आस्था व प्लसमेंट सेल प्रभारी गुरजंत सिंह आदि उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की व चयनित छात्र- छात्राओं को बधाई दी।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत