मोरी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में तहसील मोरी क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर स्थित वन विभाग बैरियर के पास शुक्रवार देर शाम एक पिकअप वाहन (संख्या UK 16CA 2248) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे।
हादसे में घायल और मृतकों का विवरण
घायल
- प्रमोद राणा, उम्र 31 वर्ष, पुत्र श्री दौलत सिंह, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
मृतक
-
जगदीश चौहान, उम्र 40 वर्ष, पुत्र श्री हरि किशन, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी।
-
जयपाल सिंह, उम्र 42 वर्ष, पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी बलावट, तहसील मोरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन