बदरीनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस बुधवार देर रात अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 29 श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना में 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं – बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी, सभी राजस्थान निवासी – को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना रात करीब 11 बजे की है। ज्योतिर्मठ कोतवाली के थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि पुलिस को रात 11:30 बजे बस दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे का प्राथमिक कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच जारी है।
घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी