हरिद्वार : अर्द्ध कुम्भ एवं हरिद्वार के चहुॅमुखी विकास हेतु प्रस्तावित कार्यों की शुक्रवार को मेला अधिकारी सोनिका तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीसीआर सभागार में की समीक्षा। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तावित पं.दीन दयाल मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य मेले तक पूरा होने की दिशा में ही शुरू किया जाये अन्यथा अभी कार्य शुरू न किया जाये ताकि मेले के दौरान पार्किंग स्थलों की कमी न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सती कुण्ड सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्य करने से पहले उनका पौराणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व का अध्ययन करते हुए उनकी गरिमा के अनुरूप ही कार्य किये जायें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य में कोई डुप्लीकेसी न हो तथा कार्यों में डुप्लीकेसी न होने के सम्बन्ध में लिखित में प्रमाणपत्र दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर ली जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोड प्लान में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि जनता के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा यातायात पहले से पहले की तुलना में सरल, सुखद व सुरक्षित हो। उन्होंने निर्देश दिये कि रोड प्लान हेतु पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों का प्रोपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु पुरानी पद्धति पर न चलकर नवीनतक तकनीकियों का सहयोग लिया जाये तथा अधिक से अधिक मशीनी पॉवर का उपयोग किया जाये। उन्होंने ने निर्देश दिये कि वेस्ट जनरेशन से निस्तारण स्थल तक की समुचित कार्य योजना तैयार की जाये।
बैठक में सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं ने घाटों के निर्माण, टीम लीडर सुनील गुप्ता ने शंकराचार्य चौक से सीसीआर तक रोड़ निर्माण कार्य, हरकी पौड़ी, सुभाष घाट, मालवीय दीप, ब्रहमकुण्ड, कांगड़ा घाट सौन्दर्यकरण एवं पुनरोद्धार, 10 जंक्शनों के ज्योमेट्रिक पुनरोद्धार, कल्चरल हब एण्ड चण्डी घाट सहित, पार्किंग, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्तार से जानककारी दी। बैठक में नगर आयुक्त नन्दन कुमार, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता दीपक कुमार, अधिशासी अभिययन्ता जल निगम आर.गुप्ता सहित मेहुल शर्मा, रश्मि व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी