हरिद्वार : गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में अब दुबई की धरती पर भी ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या के नेतृत्व में इस अभियान की रूपरेखा उनके दुबई प्रवास के दौरान की गई।
गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पंड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से विशेष मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या ने यह यात्रा प्रारंभ किया। यह प्रवास वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की कार्ययोजना का एक महत्वपूर्ण चरण है।
युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या ने दुबई में आयोजित विविध कार्यक्रमों और संवाद सत्रों के माध्यम से वहाँ के प्रतिष्ठित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात कर युग निर्माण मिशन की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया। इस अवसर पर वैदिक विधि से ज्योति कलश पूजन भी सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन सरल है, पर मनुष्यता कठिन तप से प्राप्त होती है। अपने लिए जीना सहज है, लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा मनुष्य है। यह रथ यात्रा दुबई के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर वहाँ के जनमानस में नवचेतना, आत्मिक ऊर्जा और सेवा भावना का संचार करेगी। यह अभियान जन्मशताब्दी वर्ष 2026 तक जन-जन तक नवयुग के संविधान और युग निर्माण सत्संकल्प पहुँचाने का कार्य करेगा।

More Stories
27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ – सीएम धामी, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर है यूसीसी
सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत
औली में विंटर गेम्स की तैयारियाँ तेज : 27 जनवरी को टीम चयन ट्रायल